
छत्तीसगढ़: विस्फोटक के साथ घूम रहे चार नक्सली गिरफ्तार
सुकमा। चिंतलनार थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित मुकरम के जंगल से फोर्स ने विस्फोटकों के साथ घूम रहे चार नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चार नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद किया गया है। पुलिस नक्सलियों से पूछताछ कर रही है।
सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि सोमवार को कोबरा 201 बटालियन के कमांडेंट सौमित्र राव के निर्देश पर चिंतलनार थाने से जिला बल के एएसआइ सावंत पटेल व कोबरा असिस्टेंट कमांडेंट पवन बदगुजर के नेतृत्व में जवानों का दल तोंगगुड़ा, मुकरम, कोत्तागुड़ा के जंगल में सर्चिंग व एरिया डामिनेशन के लिए गया था।
वापसी के दौरान दोपहर करीब दो बजे जवानों ने मुकरम जंगल में नाले के पास चार संदिग्धों को देखा। पुलिस को देखकर चारों छिपने व भागने का प्रयास करने लगे। फोर्स ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। चारों के हाथ में थैला था। उन्हें चिंतलनार थाना लाकर पूछताछ की गई। चारों मोरपल्ली गांव के निवासी हैं।
आरोपितों में माड़वी मंगू (35) पुत्र सोमवारू के थैले से चार नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो नग जिलेटिन राड, 10 नग पेंसिल सेल व 10 मीटर कार्डेक्स वायर बरामद हुआ। मड़कम हिड़मा (22 पुत्र जोगा के थैले से दो नग डेटोनेटर, तीन नग जिलेटिन राड, 10 नग पेंसिल सेल मिला। तीसरे आरोपित मड़कम गंगा (40) पुत्र पेंटा के थैले से दो नग डेटोनेटर, चार नग जिलेटिन राड, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर व 10 पेंसिल सेल मिला।
चाैथे आरोपित मड़कम सोना (35) पुत्र नंदा के थैले में चार डेटोनेटर, चार जिलेटिन राड, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर, पांच नग बैटरी व दो स्विच वायर मैकेनिज्म मिला। चारों पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 4,5 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।