रायपुर
शक्कर सप्लाई के नाम पर ठगी…कारोबारियों से करीब 50 करोड़ रुपए ऐंठने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी में शक्कर सप्लाई के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 7 कारोबारियों से 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है।
इसे भी पढ़े: 220 करोड़ की बेनामी संपत्ति का हुआ खुलासा…विधानसभा चुनाव से पहले टाइल्स कंपनी में आयकर विभाग का छापा
बता दें कि पुलिस ने गुजरात के सूरत से आरोपी हितेश मधु को गिरफ्तार किया है, यह आरोपी छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के कारोबारियों से अब तक करीब 50 करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुका है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस रायपुर लौटी है, पुलिस आज देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
इसे भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरोना को लेकर दिया अनोखा बयान…कहा