रायपुर। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी रायपुर में पंडरी थाना इलाके में बबीता साहू नाम की महिला ठगी की शिकार हुई है।
इसे भी पढ़े: सावधान: 58 फीसद कोविड मरीजों में पाए गए ब्रेन फॉग के लक्षण…इस बीमारी का अभी तक नहीं है कोई इलाज….ऐसे बरतें एहतियात
पीड़ित महिला अपनी बेटी को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए आरोपियों के संपर्क में आई थी।
एडमिशन दिलाने के नाम पर सुरेंद्र कामत, विधानंद वर्मा और विश्वजीत शाह ने पीड़िता से 8 लाख रु लिए थे। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।