सक्ती

सक्ती मे CSC सेंटर संचालक से धोखाधड़ी: शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी…50 से ज्यादा लोगों से कर चुका है ठगी…आरोपी गिरफ्तार

सक्ती जिले में शेयर मार्केट मे पैसा लगाकर रकम कई गुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामले मे पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी आरोपी कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों मे अपराध भी दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

सक्ती थाना (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पासिद निवासी नेहरू लाल राठौर सीएससी सेंटर संचालक है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि खरसिया निवासी शिवनंदन महंत ने उसे फोन कर बताया कि वह शेयर मार्केट के खेल में पैसा लगाकर रकम कई गुना कर देता है। ठग के झांसे में आकर नेहरू ने अपने अकाउंट से खरसिया के ठाकुर्दिया निवासी शिवनंदन महंत और उसके साथी अजय सिंधी के बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपए डाल दिए। जिसे शिवनंदन ने अपने पास रख लिया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक ने पैसे वापस नहीं किए तो नेहरू को ठगी होने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उसने थाने मे दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साइबर टीम की मदद से आरोपी की पतासाजी शुरू की गई। इस बीच पुलिस ने आरोपी ठग को घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ करने उसने बताया कि इससे पहले वह घरघोड़ा, सारंगढ़, सरसिवा सहित अन्य जगहों पर भी ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों मे अपराध दर्ज है।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपी 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है, जिसकी जांच की जा रही है

एसडीओपी ने बताया कि यह व्हाट्सएप नंबर लेकर लोगों को शेयर मार्केट मे पैसा लगाने, जुआ, सट्टा और कैसिनो का नंबर बताने के नाम पर झांसा देता था और उनकी रकम बढ़ाने की बात करता था। यह ठग इतना शातिर है कि आसानी से लोग इसके जाल में फांस जाते थे। आरोपी के बताए अनुसार वह अभी तक अपने साथी अजय सिंधी के साथ मिलकर 50 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है। पुलिस की माने तो ठगी की रकम का करोड़ो के जाने का अंदाजा है। पुलिस ने शिनवनंदन महंत को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। मामले की जांच की जा रही हैं।

एसपी अंकिता शर्मा ने अपील की है कि इसकी ठगी के शिकार जो लोग भी है, वो थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराए। जिससे उन्हें भी न्याय मिल सके।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button