यौन शोषण से पीड़ित बच्चियों के लिए आगे आई महिलाएं: IG, SSP से लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में की शिकायत…पुलिस पर लगाए आरोप
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो मासूम बच्चियों के साथ पिता के यौन शोषण करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ महिलाएं भी आगे आई हैं। शुक्रवार को महिलाओं ने IG रतनलाल डांगी और SSP के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में भी पहुंचकर शिकायत की।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें सेमिनार में जानकारी दी गई थी कि बच्चों के यौन शोषण के मामले में क्या करना है और कहां शिकायत करनी है, लेकिन अब जब उन्होंने शिकायत की है, तो उल्टा उनके ऊपर ही सवाल उठाए जा रहे हैं। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। यहां दो बच्चियां आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जाती हैं। वहां उन्हें गुमसुम और सहमा हुआ देखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उनसे बात की थी। तब जाकर बच्चियों ने पिता द्वारा यौन शोषण की बात उन्हें बताई। बच्चियों की बात सुनकर उन्होंने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद बच्चियों को रेस्क्यू किया गया।
मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, इसलिए पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
यह मामला 30 सितंबर को सामने आया था। इसके बाद बच्चियों की काउंसलिंग कराई गई। उनका मेडिकल भी कराया गया, लेकिन जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में अब आरोप है कि पुलिस इस केस को दबाने का प्रयास कर रही है और आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस केस में FIR की मांग को लेकर गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) ने भी पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
महिलाओं ने की बच्चियों को न्याय देने की मांग
बच्चियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी मां नहीं है। मां उन्हें छोड़कर चली गई है। अब दोनों अपने पिता के साथ रहती हैं। बच्चियों ने पिता की गंदी हरकत के बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने बच्चियों को न्याय दिलाने की मांग की है। IG रतनलाल डांगी ने उन्हें इस केस में कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।