1 मार्च से 100 रुपए लीटर मिलेगा दूध…जानिये वजह
आम आदमी इन दिनों महंगे पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दाम से परेशान हैं। ऐसे में उन्हें एक ओर झटका लगने वाला है। 1 मार्च से 1 लीटर दूध 100 रुपए होने वाला है। आज (शनिवार) सुबह से ट्विटर पर दूध 100 रुपए बिकने की बात ट्रेंड हो रही है। दरअसल सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन के अंबाला जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बीते दिनों एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक मार्च से देशभर के किसान दूध के कीमत में 50 रुपए बढ़ाने जा रहे हैं। ऐसे में 50 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद फिलहाल 50 रुपए लीटर बिकने वाला दूध 1 मार्च से 100 रुपए लीटर हो जाएगा।
इसे भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरोना को लेकर दिया अनोखा बयान…कहा
मलकीत ने आगे कहा था कि केंद्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों को घेरने की कोशिश की है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने दूध के दाम 50 रुपए इजाफा करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग नहीं मानती, तो आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम भी बढ़ाए जाएंगे।’ इसके बाद से 1 मार्च से दूध की कीमत 100 रुपए होने को लेकर ट्विटर पर ट्रेड हो रहा है।
इसे भी पढ़े: 220 करोड़ की बेनामी संपत्ति का हुआ खुलासा…विधानसभा चुनाव से पहले टाइल्स कंपनी में आयकर विभाग का छापा
ट्विटर पर #1मार्च_से_दूध_100_लीटर यह हैशटैग टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। इसके साथ एक हिंदी समाचार पत्र की कटिंग भी शेयर की जा रही है। जिसमें कहा गया है कि 1 मार्च से दूध 100 रुपए लीटर हो जाएगा। अखबार की कतरन में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिक संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी मलकीत सिंह का नाम है।
इसे भी पढ़े: ऑनलाइन रमी गेम पर लगा प्रतिबंध…अधिसूचना जारी…जानिये वजह