बिलासपुर

6 से 12 नवंबर तक चार ट्रेनें कैंसिल: संबलपुर मंडल में होगा दोहरीकरण कमीशनिंग का काम…दो ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के टीटलागढ़-संबलपुर सेक्शन में दोहरीकरण के काम के चलते छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली चार गाड़ियों को 6 से 12 नवंबर तक कैंसिल कर दिया गया है। सीकिर-बादमल स्टेशन के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग के काम के चलते यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। वहीं, रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दो ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला किया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 7 नवंबर से 12 नवंबर तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 नवंबर से 11 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 6 नवंबर से 11 नवंबर तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 नवंबर से 12 नवंबर तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस और यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है।

यही वजह है कि गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 9, 12, 16, 19 एवं 23 नवंबर और गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 14, 17, 21, 24 एवं 28 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12251/12252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा 30 दिसंबर से यशवंतपुर-कोरबा और कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस में एक जनवरी से उपलब्ध रहेगी।

Related Articles