[ad_1]
नए सत्र में मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों का तनाव घट सकता है। दरअसल सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 550 सीटें बढ़ जाएंगी। कांकेर, महासमुंद व कोरबा में 300 सीटों का प्रस्ताव है। वहीं चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण से 150 सीटें सरकारी हो जाएगी।
यही नहीं जांजगीर-चांपा के लिए भी एमबीबीएस की 100 सीटों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। रायपुर में ही एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ बालाजी निजी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। सरकारी व निजी कॉलेजों की संख्या भी 9 से बढ़कर कुल 14 हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश के छह सरकारी व तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1220 सीटें हैं। छह सरकारी कॉलेजों में 770 व निजी कॉलेजों में 450 सीटें हैं। हालांकि पिछले दो साल से चंदूलाल में जीरो ईयर होने के कारण एडमिशन नहीं हो रहा है। इस कॉलेज का सरकारीकरण होने पर कॉलेज काे मान्यता मिलने की पूरी संभावना है।
[ad_2]