सक्ती में पकड़ाया गांजा: अंबेडकर चौक के पास माल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था…1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सक्ती के अंबेडकर चौक में ग्राम नवांगाव थाना मालखरौदा का सुरेश सिदार एक लाल काला कलर का चैनदार बैग में मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना से टीम रवाना कर मुखबीर के बताये अनुसार मौके पर पहुंच कर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही किया गया।
अंबेडकर चौक के पास मुखबीर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति अपने हाथ में काला कलर का बेग हाथ मे लिये मिला। नाम पता पूछने पर संदेही ने अपना नाम सुरेश सिदार पिता बुधु सिंह सिदार साकिन नवागांव थाना मालखरौदा जिला जॉजगीर-चांपा का होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे में रखा एक सफेद रंग की पालिथीन के अदंर भरा 01 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी सुरेश सिदार पिता बुधु सिंह सिदार साकिन नवागांव थाना मालखरौदा के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती, निरीक्षक रमेन्द्र मरावी, उप निरक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी जैजैपुर, प्रधान आरक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक कमल किशोर साहू, आरक्षक सेतराम पटेल, आरक्षक प्रीतम सिदार, आरक्षक धर्मेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।