
गोडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा…70 लोगों ने जमा किया आवेदन
सक्ती जिले में शनिवार को देवांगन भवन मे गोडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमे पहली बार गोडवाना गणतंत्र पार्टी से 70 लोगों ने प्रत्याशी के तौर पर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह सिदार और जिला महामंत्री राजेंद्र साहू के पास आवेदन किया। बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी पार्टी हम लोगों से किनारा कर लेती है। इसलिए इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी खुद प्रत्याशी उतार कर चुनाव लड़ेगी और भारी मतों से जीत हासिल करेगी। गोगपा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार मे भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ मे अगर हमारी सरकार बनती है तो हम छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। साथ ही क्षेत्र मे शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं सहित क्षेत्र की समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाएंगे।

बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह सिदार, जिला महामंत्री राजेंद्र साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष पूजा चौहान, जिला विधानसभा प्रभारी मनहरण भारद्वाज, संभागीय मंत्री कीर्तन जगत, संभागीय महासचिव जयसिंह सिदार, रवि सिदार, मनमोहन वैष्णव, पनगढ़ महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष सविता नट सहित भारी संख्या में गोगपा के सदस्य शामिल रहे।