भारतराज्य

Gold Price: सोने के दाम में आज भी गिरावट…10,000 रुपये हुआ सस्ता…जल्द उठाए फायदा…जानिए नई कीमत।

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार को सोने के दाम (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई. वहीं आज शुरुआती कारोबार में सोने के दाम 8 महीने के निचले स्तर के आसपास बने रहे. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.12% बढ़कर 46,297 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है.

सोने की कीमतें-

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1,770.15 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था लेकिन 0.6% की सप्ताहिक गिरावट के ट्रैक पर हैं

चांदी की नई कीमतें-

चांदी की कीमतों में शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 151 रुपये की बढ़त के साथ 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International Market) में आज चांदी का भाव 0.3% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.3% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि पैलेडियम 2,400.43 डॉलर पर और प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 1,217.93 डॉलर हो गया. दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में होल्डिंग गुरुवार को 0.6% गिर गई.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है. सोने की कीमतें 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं. MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है. वहीं एमसीएक्स पर चांदी के 68500 68000 के स्तर के ऊपर बने रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में उछाल आने की संभावना है, जिससे 70000 के स्तर तक जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *