सोना 1,100 रुपये सस्ता और चांदी 4,300 रुपये फिसली…जानिए आज के भाव

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने- चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। आने वाले दिनों में भी इनकी कीमतों में गिरावट रहेगी। बीते 26 दिनों में सोना 1,100 रुपये सस्ता हुआ है और चांदी की कीमतों में 4,300 रुपये की गिरावट आ गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए दोनों कीमती धातुओं में और गिरावट के संकेत बने हुए हैं।

शनिवार 27 मार्च को सोना प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) 46,500 रुपये और चांदी प्रति किलो 66,300 रुपये रही। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए इन दिनों गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां भी नई-नई पॉलिसी ला रही हैं, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। ऐसी पालिसियां लाई जा रही हैं, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद ही साबित होंगी और आसानी से गोल्ड लोन आसानी से मिलेगा।

कारोबार की धीमी रफ्तार

भले ही अभी सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है, लेकिन सराफा संस्थानों में कारोबार की रफ्तार धीमी है। कारोबार की धीमी रफ्तार के पीछे कारोबारियों का कहना है कि ग्राहकों को अभी कीमतों में और गिरावट की उम्मीद बनी हुई है। इसके चलते ही लगातार कीमतें गिर रही हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शादी सीजन तक सोने की कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।

अभी वायदा बाजार में भी सोने की मांग कमजोर हो गई है। साथ ही लोगों का रुझान शेयर की ओर बढ़ने लगा है। हालांकि, शादी-ब्याह के लिए जेवरों की खरीदारी करने का अभी भी अच्छा समय कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *