कोरोना काल में सरकारी और निजी बैंक रहेंगे बंद…कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दुर्ग। कोरोना के गहराते संकट के बीच जिले के तमाम सरकारी और निजी बैंकों में भी कामकाज बंद रहेगा. इस दौरान एटीएम जरूर संचालित होते रहेंगे. इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी किया है.

बता दें कि अभी तक बैंक को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोलने का आदेश दिया था, लेकिन कर्मियों में फैलते कोरोना के मामलों ने प्रशासन को बैंकों के कामकाज को लेकर भी सोचने पर मजबूर कर दिया. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कलेक्टर भुरे ने बैंकों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें कि आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

बात करें कोरोना संक्रमितों की तो दुर्ग रायपुर के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है. 7 अप्रैल को एक ही दिन में जिले में 1664 संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिनकों मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 47555 पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में 565 मरीज भेजे गए, जिन्हें मिलाकर होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों की संख्या 22200 पहुंच गई है. कुल एक्टिव केसेस की संख्या 15297 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *