
सक्ती मे रामनवमी पर निकली भव्य बाइक रैली: गौ सेवा समिति सक्ती और आरएसएस द्वारा किया गया आयोजन…जय श्री राम के लगे नारे
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे गुरुवार को रामनवमी के पवन अवसर पर गौ सेवा समिति सक्ती और आरएसएस द्वारा भव्य बाइक रैली और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बाइक रैली मे भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे। सक्ती नगर जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।
गौरतलब है की गौ सेवा समिति सक्ती और आरएसएस सक्ती ने रामनवमी के पावन अवसर पर बाइक रैली और शोभा यात्रा का आयोजन किया। अग्रसेन चौक के पास स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर मे आरती और पाठ के बाद बाइक रैली और शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। बाइक रैली और शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से स्टेशन रोड, झुलकदम, हटरी चौक, बुधवारी बाजार, हॉस्पिटल रोड होते हुए हरेठी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। यहां बाइक रैली और शोभा यात्रा का समापन हुआ। गौ सेवा समिति द्वारा श्री राम की भव्य झांकी भी बनवाया गया था।

पंचमुखी मंदिर मे समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया था। मंदिर मे श्री राम और हनुमान जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सक्ती नगर मे पहली बार रामनवमी के पावन अवसर पर निकले इस बाइक रैली और शोभा यात्रा मे नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन को सफल बनाने मे राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी सक्ती जिला अध्यक्ष मयंक सिंह, कामेश सोनी, सोमेश सोनी, अनुराग चौबे, स्वप्निल चौबे, उमंग अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, बब्बू राजपूत, शुबेंद्र सिंह, गौरव गवेल, अभिषेक गवेल, राजकुमार गवेल , दीपेश गवेल, हिमांशु सिंघल, अनमोल गर्ग, सोनू महाकाल, गौरीशंकर राठौर (विश्व हिंदू परिषद), कुमकुम सोनी, दीपक अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।

इस दौरान देवी प्रसाद वैष्णव, ओम प्रकाश वैष्णव, मनीष वैष्णव, नारायण प्रसाद मौर्य, कोड़के मौर्य, सोनू देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, भास्कर पटेल, वीरेन देवांगन, प्रमोद गोस्वामी, दिनेश साहू, गौरव यादव, लाला साहू सहित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।