
नारद जयंती पर पत्रकारों का सम्मान समारोह: राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा आयोजन
कलमकारों का सम्मान मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का सराहनीय प्रयास – राजेंद्र शर्मा
सक्ती। ब्रह्मांड के आदि संदेश वाहक नारद जी की जयंती पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मीडिया प्रभाग सक्ती के द्वारा नवीन जिला सक्ती के पत्रकारों का सम्मान कर भेंट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र महाराज ने कहा कि पत्रकारों के गैरमौजूदगी से पूरा शासन प्रशासन एवं राजतंत्र निरंकुश होने से समाज में अराजकता की संभावना है। इन बातों को ध्यान में रखकर पत्रकारों के समाज में महती भूमिका के लिए आयोग के द्वारा पत्रकारों का सम्मान सराहनीय कदम है। मुख्य अभ्यागत एवं सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने मानव अधिकार आयोग के इस परंपरागत सम्मान कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोग के कदम को अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आप सभी कलमकार समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति की आवाज बनें और नवीन जिला सक्ती के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। ताकि यह नवीन जिला सक्ती पूरे प्रदेश में अपने भव्यता को लेकर एक मिसाल कायम कर सके।
इस अवसर पर उपस्थित सम्मान समारोह में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा, राम नरेश यादव, एकता पत्रकार संघ के सुमित शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन समिति के प्रति साधुवाद प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने किया। वही कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के मीडिया सेल के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष योम लहरे ने सभी अभ्यागतों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार साथियों से सदैव सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार के कार्यों को अंजाम देने में आयोग को सहयोग प्रदान करने की कामना करते हुए सबके प्रति साधुवाद प्रकट किया।
अभिनंदन समारोह में मीडिया से रंजन सिन्हा, मनोज दुबे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शेख मुबारक, रामकुमार मनहर, राकेश साहू, महेंद्र खांडे, मनीष कथुरिया, प्रदीप शर्मा, करन अजगल्ले, देवेंद्र रात्रे, उदय मधुकर आदि के साथ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू, विनोद साहू, सरोज महंत चुरामणि साहू आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। जिन्हें आयोग की ओर से श्वेत वस्त्र, डायरी, कलम प्रदान भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नारद जी के चित्र पर मंचासीन अभ्यागतो के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा समापन के पश्चात सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।