बिलासपुरभारत

क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर गुंडागर्दी: नशे की हालत में पुलिस चौकी में कर रहा था मोबाइल से रिकार्डिंग…कांस्टेबल ने मना किया तो युवक ने मारपीट करके फाड़ी वर्दी

बिलासपुर। जिले मे स्थित जूनापारा पुलिस चौकी में शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। शराब के नशे में धुत युवक चौकी में घुस आया और मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करने लगा। मना करने पर खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल से जमकर मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। सूचना मिलने पर अन्य कांस्टेबल चौकी पहुंचा और बीच-बचाव कर शांत कराया। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़े: पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर: 2259 पदों पर चल रही हैं आरक्षक भर्ती प्रक्रिया…आज जारी होगा छत्तीसगढ़ कांस्टेबल भर्ती का परिणाम

जानकारी के मुताबिक, जूनापारा पुलिस चौकी में शुक्रवार रात कांस्टेबल मनोज कुमार कुलमित्र ड्यूटी पर थे। उनकी रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक ड्यूटी रहती है। इसी बीच रात करीब 10.15 बजे एक लड़का शराब के नशे में धुत होकर पहुंच गया। खुद का नाम नवीन गोस्वामी बताते हुए क्राइम ब्रांच में अफसर बताया कहा। कहा कि वह बिलासपुर में पोस्टेड है। चौकी प्रभारी को बुलाने की बात कही और मोबाइल निकालकर रिकार्डिंग करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़े: ऑनलाइन गेम ने बच्चे को बनाया सनकी…टास्क पूरा करने महिला पर चाकू और हथौड़े से किया वॉर…फिर जो हुआ…पढ़िए पूरा मामला

बिलासपुर आने पर जान से मारने की धमकी दी
इस पर कांस्टेबल मनोज ने मना किया, तो आरोपी नवीन ने धक्का-मुक्की करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी। कांस्टेबल मुनोज का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी। उसे घूंसे और हाथ से मारा। आरोप है कि नवीन ने धमकी दी कि वह जेल लाइन में रहता है। बिलासपुर आओगे तो जान से मार दूंगा। इस पर मनोज ने साथी कांस्टेबल को कॉल कर बुलाया तो उसने पहुंचकर बीच-बचाव किया। मामले में रात करीब 3 बजे FIR दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़े: रोड सेफ्टी टूर्नामेंट: इंग्लैंड से 8 खिलाड़ी पहुंचे रायपुर…कोरोना टेस्ट कर 7 दिनों के लिए किया गया आइसोलेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *