सक्ती

सक्ती मे होली के दिन भीषण सड़क हादसा: आमने-सामने भिड़ी दो बाइक…3 युवकों की मौके पर ही मौत…6 लोग घायल…इलाज के लिए रायगढ़ रेफर

सक्ती। जिले मे आज बुधवार को होली त्योहार के दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे दो बाइक की आपस मे भिडंत हो गई। पहले हादसे मे 3 युवकों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए है जिन्हे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। वही दूसरे हादसे मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद लाया गया था जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है। घटना मालखरौदा और हसौद थाना क्षेत्र की है।

मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने बताया कि होली ड्यूटी के दौरान सूचना मिली की सकर्रा-आमनदुला मुख्य मार्ग मे दो तेज रफ्तार मोटोसाइकल की आमने-सामने भिडंत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 112 और पेट्रोलिंग वाहन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही दो घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों का नाम रामकुमार केंवट(32), उजितराम बरेठ(30) और दुर्गेश साहू(28) है। तीनों मृतक मालखरौदा थाना क्षेत्र के आमनदुला गांव के रहने वाले है।

वही दूसरी घटना हसौद थाना क्षेत्र की है। हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया की हसौद मे मंडी चौक के पास दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिडंत हो गई है। हादसे मे चार लोग घायल हो गए है। इनमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद ले जाया गया था जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button