बिहार

ये कैसे जवान, खुद की जान बचाने भाग खड़े हुए: बाइक सवार जिंदा जला…बस जलती रही…उसमें सवार पुलिसवाले उतरकर VIDEO बनाते रहे

पटना। बिहार के छपरा-सीवान हाईवे पर मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बिहार पुलिस के जवानों को ले जा रही एक बस और बाइक की टक्कर से बस के फ्यूल टैंक में विस्फोट हो गया। इससे बस में आग लग गई। उधर, बस की चपेट आया एक बाइक सवार जिंदा जल गया और उसके दो साथियों की टक्कर से मौत हो गई।

हादसा देवरिया गांव के पास हुआ। दरअसल, टक्कर के बाद एक युवक बाइक समेत बस के नीचे जा फंसा और उसके साथ 900 फीट तक घिसटता चला गया। इसी दौरान बस का फ्यूल टैंक फट गया और आग लग गई। युवक भी जिंदा जल गया।

पुलिस वाले मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरकर भाग गए। वे मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। कोई भी घायलों की मदद के लिए आगे नहीं आया। पुलिसकर्मी सिताब दियारा से गृहमंत्री अमित शाह की सभा में ड्यूटी कर लौट रहे थे।

हादसे के वक्त सतेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। मैंने पास जाकर देखा तो बस के नीचे एक युवक जल रहा था। 2 लोगों के शव सड़क पर पड़े थे। पुलिस वाले बस से उतरकर भाग रहे थे। पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे थे, लेकिन युवक को बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की।

इन लोगों की हुई मौत

मरने वालों में कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव का 20 साल का संजय कुमार, 17 साल का कुंदन कुमार और मगाईडीह का 19 साल किशोर मांझी शामिल है। तीनों छपरा से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button