राजिम: राजधानी रायपुर स्थित जंगल सफारी के पास से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल आरोपी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की चाकू मारकर फरार हो गया। घायल युवती को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती से 6 महीने पहले ही मंदिर में शादी की थी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में कल से लगेगी COVAXIN की डोज…राज्य सरकार ने दी अनुमति
मिली जानकारी के अनुसार मामला राखी थाना क्षेत्र का है, जहां राजिम क्षेत्र में रहना वाले युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। बताया गया कि शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अकसर विवाद होता था। रविवार को युवक अपनी पत्नी को जंगल सफारी घुमाने के नाम पर लाया और चाकू मारकर फरार हो गया।
यह भी पढ़े: लाखों का ब्राउन शुगर जब्त: पुलिस ने महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल