रतनपुर 4 फरवरी 2021। शराब के नशे में पत्नी हंगामा मचा रही थी। हंगामा मचा रही पत्नी को पति ने मौत के घाट उतारा है। आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। मामला रतनपुर का है। शराब पीकर हंगामा मचा रही महिला 12 बच्चों की मां थी।
READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/facebook-turns-17-today-mark-zuckerberg-changed-social-media-style/
पुलिस ने बताया कि बुधवार को बुधवारा बाई शराब के नशे में थी और किसी बात को लेकर वह अपने बड़े बेटे को लगातार अपशब्द कह रही थी। जिसे कई बार उसके पति संतोष ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन जब बुधवारा बाई चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी।
READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/double-shock-of-inflation-lpg-cylinder-and-petrol-diesel-prices-rise-again-learn-new-price/
तो गुस्से में संतोष धनुहार ने पास ही मौजूद लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी।इस पिटाई से बुधवारा बाई की मौत हो गई। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
ग्राम भरदईया के रहने वाले मजदूर संतोष धनुहार (52) ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई (47) वर्ष के 12 बच्चे हैं। जिनमें से 5 बेटे और 7 बेटियां हैं। इनमें से तीन का विवाह हो चुका है।