रायपुर में अवैध प्लाटिंग का मामला…हाई कोर्ट ने कलेक्टर,SDM से मांगा जवाब
बिलासपुर। रायपुर शहर से लगे ग्राम डोमा व आसपास अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रायपुर के कलेक्टर , SDM व टाउन एंड एंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़े: पीतल को सोना बताकर 5 लाख 70 हजार रुपए मे बेचने व ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मामले को लेकर याचिकाकर्ता अरविंद सिंह ने वकील बकररुद्दीन खान के जरिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बताया है की ग्राम डोमा व आसपास की ग्राम पंचायतें रायपुर शहर से लगी हुई है।
इसे भी पढ़े: नाले मे मिली युवक की लाश…दुर्घटना का कारण अज्ञात…जांच मे जुटी पुलिस
यहां कृषि योग्य जमीनों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर कोलोनिया डेवलप की जा रही है। प्रावधान के अनुसार नई कॉलोनी विकसित करने के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति लेनी जरूरी होती है।
इसे भी पढ़े: गिरने पर भी नहीं टूटेगा Samsung का यह फोन…कमाल के हैं इसके फीचर…देखे पूरी डिटेल