बिलासपुर

बिलासपुर में प्रतिबंध के बाद भी एयरपोर्ट के आसपास नहीं थम रही अवैध प्लाटिंग

बिलासपुर। शहर से लगे चकरभाठा एयरपोर्ट के आसपास के ग्राम पंचायतों की खेती की जमीन पर अब अवैध प्लाटिंग शुरू हो गया है। जबकि, जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट की वजह से आसपास की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई है। लेकिन, राजस्व अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है। यही वजह है कि बेरोकटोक अवैध प्लाटिंग चल रहा है। चकरभाठा में बिलासा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इससे लगे ग्राम पंचायत कड़ार, धमनी, सिरगिट्टी सहित अन्य गांवों की जमीन की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी हो रही है।

इसके चलते यहां जमीन कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। यही वजह है कि आसपास के खेतों को काट कर अवैध प्लाटिंग करने का खेल चल रहा है। जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट शुरू होने के कारण इन इलाकों की जमीन की अवैध प्लाटिंग व रजिस्ट्री पर पहले से प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिर भी बेधड़क जमीन की खरीद-बिक्री व रजिस्ट्री कराने का खेल चल रहा है। दरअसल यह सब खेल राजस्व अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है।

जबकि पूर्व में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने इस तरह की अवैध प्लाटिंग पर आपत्ति जताई थी और कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने कहा था। लेकिन राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर के आदेश की भी परवाह नहीं है। वहीं, एसडीएम अखिलेश साहू का कहना है कि इस क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। लेकिन, इसके बावजूद एक मार्च से अब तक दर्जनों जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है।

पटवारी की मिलीभगत से हो रहा नामांतरण

बिल्हा क्षेत्र के धमनी, कड़ार व आसपास के जमीनों में 55 एकड़ की अवैध प्लाटिंग चल रही है। जमीन कारोबारी बेधड़क तंबू लगाकर प्लाट बेच रहे हैं। वहीं एसडीएम, तहसीलदार जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगाने का दावा कर रहे हैं। लेकिन एयरपोर्ट शुरू होने के एक मार्च के बाद भी सौ से अधिक जमीन की रजिस्ट्री हुई है और नामांतरण भी हो रहा है। इसमें संबंधित रकबा क्षेत्र के पटवारी की मिलीभगत से पूरा खेल चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *