रायपुर

एक्शन में CM भूपेश बघेल: भेंट-मुलाकात में राशनकार्ड की शिकायत आई…चौपाल खत्म होने से पहले ही प्रशासन ने बनाया…कार्रवाई के भी निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए शनिवार को पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला गांव से बागबहार पहुंच गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बटईकेला गांव में चौपाल लगाई। वहां प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने राशन कार्ड की शिकायत की। इसपर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को इसकी वजह पता लगाने का निर्देश दिया। चौपाल खत्म होने से पहले ही नारायण का राशन कार्ड तैयार हो चुका था। मुख्यमंंत्री ने मामले में कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

चौपाल में पहुंचे नारायण यादव ने बताया, उनके पास राशन कार्ड नहीं है। वजह पूछने पर नारायण ने बताया कि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तत्काल ही जशपुर कलेक्टर को कार्ड न बन पाने का कारण पता करने का निर्देश दिया। इससे पहले की मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नहीं रोक सकता। मुख्यमंत्री ने कार्ड नहीं बनाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए हैं।

बटईकेला में इन सुविधाओं की घोषणा

  • प्रेमनगर में घुघरी नदी एवं महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण करने की घोषणा।
  • डोकड़ा ग्राम में 32 केवी का बिजली उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा।
  • डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास के निर्माण की घोषणा।
  • खुटेला ग्राम में ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूूल भवन के निर्माण की घोषणा।
  • कांसाबेल ब्लॉक में इनडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।
  • बटईकेला में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा।
  • महादेव डांड में पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा।

चौपाल में सरकारी योजनाओं पर भी की बात

भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की। वहां रखी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्थानीय लोगों से योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने सार्वभौम पीडीएस लागू किया है। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया, इस योजना में साढ़े तीन साल में दो हजार करोड़ रुपए की सहायता दी है।

पत्थलगांव दौरे से कल लौटेंगे मुख्यमंत्री

पत्थलगांव रवाना हाेने से पहले रायपुर हेलिपैड पर प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले उन्होंने सरगुजा से इसकी शुरुआत की थी। वहां सात विधानसभा हाे चुका है। उसके बाद बस्तर की 12 विधानसभाओं का दौरा हो चुका। आज वे पत्थलगांव विधानसभा के विभिन्न गांवों में जाएंगे। शासकीय योजनाओं की समीक्षा के साथ स्थानीय लोगों से बात भी करेंगे। पत्थलगांव के दौरे से वे कल लौटेंगे। यहां से दिल्ली भी जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया, इस गैप के बाद वे जशपुर जिले में फिर जाएंगे। उसके बाद एक गैप देकर कोरिया जिले की विधानसभाओं का दौरा शुरू होगा।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button