जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ में ‘दृश्यम’ फिल्म जैसी वारदात: बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक की हत्या कर दफन की लाश…39 दिनों बाद ऐसे हुआ खुलासा

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश मे आई है. यहां एक युवक को प्रेम के बदले अपनी जान गवानी पड़ गई।

दरअसल यह पूरा मामला मालखरौदा थाना के अड़भार चौकी क्षेत्र का है जहां पिता ने पहले बेटी के फोन से चैटिंग कर प्रेमी युवक को देर रात अपने घर मिलने को बुलाया और फिर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने युवक के शव को पावर प्लांट मे दफनाकर ऊपर से 15 फीट राखड़ डाल दिया.

करीब एक माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी उक्त मामले मे पर्दा पडा़ रहा पर आरोपी के द्वारा अपराध कबूल किए जाने के बाद हत्या के राज से पर्दा उठ गया.

लड़की के मोबाइल से पिता ने चैटिंग कर देर रात युवक को अपने घर बुला कर वारदात को अंजाम दिया था.

करीब एक माह पूर्व एक नाबालिग लड़की से युवक ठाकेन्द्र देवांगन 20 वर्ष बात किया करता था. उन दोनों की प्रेम कहानी की जानकारी लड़की के पिता को हो गई. जो लड़की के पिता को नागवार गुजरी. जब लड़की देर रात सो गई, तब लड़की के पिता ने चुपके से बेटी के फोन से युवक के साथ चैटिंग की और उसे घर पर मिलने के लिए बुलाया. चूंकि युवक इस बात से अंजान था कि युवती का पिता उससे चैटिंग कर रहा है युवक युवती से मिलने देर रात उसके घर आ गया पर लड़की के पिता को वहां देखकर वह घबरा गया। इसी बीच लड़की के पिता और लड़के के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई. उसके बाद पिता ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी.

इस संबंध मे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अजय देवांगन 40 वर्ष ने पूछताछ मे बताया कि युवक उसकी नाबालिक बेटी को परेशान करता था. इसलिए उसने युवक को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और डी.बी. पावर प्लांट के मजदूर यार्ड मे शव को दफनाकर ऊपर लगभग 15 फीट राखड़ डाल दिया. किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगने दी.

आरोपी

मृतक युवक ठाकेन्द्र देवांगन के परिजनों ने अड़भार चौकी मे 29 अप्रैल को ठाकेन्द्र देवांगन के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन एक महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने परिजनों के संदेह के आधार पर नाबालिग लड़की के पिता आरोपी अजय देवांगन से पूछताछ की, तब उसने हत्या करना स्वीकार किया ।

आरोपी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्यपालिक दण्डाधिकारी के आदेश पर प्लांट मे जेसीबी के माध्यम से खुदाई की। खुदाई के दौरान घटना स्थल पर जमीन मे करीब 15 फीट नीचे युवक का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने उसका पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं आरोपी अजय देवांगन के विरुद्ध मालखरौदा थाने मे अपराध क्रमांक 174/2021 धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के सदस्यों का प्रकरण को सुलझाने में विशेष योगदान रहा जिसके लिए उन्हें उचित इनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *