कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मनसुख के धनुहर नाला में एक बार फिर कोयला से भरा हुआ एक ट्रक रात में लगभग 11.00 बजे बैक होकर पलट गया है। ड्राइवर और खलासी एकदम सुरक्षित है। ट्रक कोयला लोड कर बैकुंठपुर कि ओर जा रहा था अचानक बैक हुआ और पलट गया। ट्रक क्रमांक सी जी 15 डीजी 9993 है।
आपको बता दें कि इस नदी में सैकड़ों गाड़ियां पलट चुकी है लेकिन अभी तक शासन इस पुल का निर्माण नहीं करा पा रहा है आय दिन हादसा होते रहता है।