MIC की बैठक मे गर्मी मे 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी देने के प्रस्ताव पर लगी मुहर…इन अहम प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा
रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई थी। बैठक देर रात तक चली। बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कुछ अहम प्रस्तावों पर मुहर भी लगी, जिसमें सबसे अहम फैसला गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई को लेकर लिया है।
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने के आदेश को चुनौती…बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह में मांगा जवाब
मिली जानकारी के अनुसार आज हुई मेयर इन कॉउन्सिल की बैठक में 31 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा और बजट की समीक्षा की गई है। बैठक के दौरान MIC सदस्यों ने उद्यानों में मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव गिरा दिया। वहीं, पानी टंकियों को विज्ञापन के लिए देने और गर्मी में 450 रुपए प्रति टैंकर की दर से पानी दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
इसे भी पढ़े: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट: डेढ़ हजार जवानों के घेरे में खिलाड़ी…सुरक्षा पर 4.5 करोड़ रूपए खर्च