सूरजपुर में कोरोना को देखते हुए कलेक्टर ने शादियों पर लगाई रोक, जिनको अनुमति मिली, वे भी होंगी निरस्त; सामान बेच रही दो दुकानें सील

सूरजपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शादियों पर रोक लगा दी गई है। शनिवार से जो भी शादियां होनी थी, उनको मिली अनुमति भी निरस्त कर दी गई है। इसको लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि कल से शादियों पर रोक लगाई जा रही है। हालांकि आज होने वाली शादियों को छूट दी है। वहीं लॉकडाउन के दौरान चोरी से सामान बेच रही दो दुकानों को भी सील किया है।

 

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले में शनिवार से आयोजित होने वाली शादियों को आगामी आदेश तक निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी SDM और तहसीलदार को निर्देश दिया है कि आज होने वाली शादियों को छोड़कर सभी की अनुमति खत्म की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में एक लिखित आदेश भी जारी करें और उसकी रसीद जरूर प्राप्त कर लें। इससे पहले शादी में सिर्फ 8 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

 

किराना और स्टील दुकान आधा शटर खोलकर बेच रहे थे सामान

वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर भैयाथान रोड स्थित गुप्ता स्टील और अनुष्का गारमेंट्स पर कार्रवाई की गई है। दोनों दुकानदार आधा शटर खोलकर ग्राहकों को समान बेच रहे थे। इसकी सूचना प्रशासन को मिली थी। इसके बाद ग्राहक बनकर पहुंचे कर्मचारी के इशारा करने पर तहसीलदार नंदजी पांडेय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने छापा मार दिया। इसके बाद दोनों दुकानों कर दिया गया है।

 

सूरजपुर में 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, अब तक 173 मौतें

 

जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं मरने वालों की भी। जिले में गुरुवार को 487 नए केस मिले, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 23 हजार 319 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 18 हजार 888 स्वस्थ भी हो गए। बावजूद इसके अभी भी एक्टिव केस 4258 हैं। जबकि 173 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *