जांजगीर चांपा

कोरोना संक्रमित गांवों में बढ़ी चौकसी

जांजगीर चांपा। बलौदा ब्लाक के अनेक ग्राम पंचायतों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 अप्रैल को 3 गांव एवं नगर पंचायत के एक वार्ड को कंटेंनमेट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेट जोन में किसी को बिना काम के अपनो घरो से बाहर निकलने की अनुमति नही है। कंटेनमेट जोन में लाकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

बलौदा ब्लाक के ग्राम सक्तिगुड़ी में 138, नवागांव में 53, ढोरला में 43, कंडरा में 40 ,नवगवां में 28, जुनाडीह में 22 कोरोना से संक्रमित मरीज है। वहीं नगर पंचायत बलौदा में 25 व ठरगाबहरा में 18 संक्रमित मरीज मिले है।

जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा ग्राम जुनाडीह के वार्ड 2 एवं 3, ग्राम कंडरा वार्ड 1, 3, 4 एवं 5, ढोरला के वार्ड 3, 4 एवं 5 वहीं नगर पंचायत बलौदा के वार्ड 2 को कंटेंनमेट जोन घोषित किया गया है।

कन्टेनमेट जोन की सतत निगरानी की जा रही है। वहां कोरोना से नए संक्रमित मरीज न मिले इसके लिए वहां बेरिकेड्स से आवाजाही बंद किया गया है। जिला के अधिकारी बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में लगातार संपर्क में रहकर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने निर्देशित कर रहे है।

मंगलवार को जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने ग्राम जुनाडीह, ढोरला का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। एसडीएम ने सभी को निर्देशित किया है, कन्टेनमेंन जोन में कोविड नियम का कड़ाई से पालन किया जाए। दिनोदिन कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

ढोरला में आनेजाने वालो का दर्ज हो रहा नाम

बलौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत ढोरला में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गांव में आनेजाने लोगो का नाम पता, मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा है। सरपंच दिनेश मिरी ने बताया कि गांव में मुनादी कराया गया है। बिना काम के कोई भी बाहर न निकले, गांव के पंच , रोजगार सहायक , शिक्षक सभी यहां कन्टेनमेंट जोन में सहयोग कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत ढोरला के सरपंच दिनेश मिरी कुछ पहले स्वयं कोरोना से संक्रमित थे। वे हास्पिटल से कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर आ गए है। गांव में कोरोना का संक्रमण न बढे इसमें लगे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *