सक्ती

सक्ती पुलिस अधीक्षक की अभिनव पहल: चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया होगी अब सरल और सुगम, ईमेल से कर सकेंगे आवेदन

सक्ती जिले में अब आम जनता को चरित्र सत्यापन सर्टिफिकेट के लिए थाना और एसपी ऑफिस का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की पहल के बाद चरित्र सत्यापन सर्टिफिकेट के लिए आवेदक अब ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इसके तहत अब चरित्र सत्यापन आवेदन देना और प्राप्त करना आसान हो जाएगा। पुलिस अधिक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधा “ई-मेल आईडी” के माध्यम से आवेदन दिया जा सकेगा। चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य “10 कार्यालिन दिवस” के भीतर पुलिस अधिक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु थाना जाने की आवश्यकता नहीं है और न ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने की आवश्यकता है। चरित्र सत्यापन का सॉफ्ट कॉपी ईमेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। चरित्र सत्यापन का हार्ड कॉपी निर्धारित समय अवधि में कार्यालयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यार्थि सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी SP-Sakti@cg.gov.in में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर सकेंगें। इस संबंध में कोई समस्या होने पर 8770331030, 9479189615 इन संपर्क नंबरों में कार्यालयीन समय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button