रायपुर। शासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्राध्यापक – सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र जारी किया गया है.
उच्च शिक्षा संचालनालय के अपर संचालक चंदन संजय त्रिपाठी द्वारा जारी पत्र में राज्य शासन द्वारा फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक प्राध्यापक – सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध पूर्व स्वीकृत मापदडों और दरों पर अतिथि व्याख्याताओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़े: लिफ्ट के बहाने निर्माणाधीन मकान मे ले जाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नियुक्तियों को लेकर प्रदेश भर के महाविद्यालयों में लगभग 2500 अतिथि व्याख्याताओं ने पिछले साल मोर्चा संभाला था. कोरोना की वजह से पिछले 11 महीने से अतिथि व्याख्याता बेरोजगार थे.
इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 3 मार्च से हो रहा है लॉकडाउन…जानिये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई