IPL 2021: RCB को बड़ा झटका…एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
IPL 2021 Big shock to RCB another player Corona positive

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 14वां सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए है. डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले भी टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
डेनियल सैम्स के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आरसीबी ने ट्वीट ने कर दी है. फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर कहा,’ आरसीबी डेनियल सैम्स कोरोना के संपर्क में है. मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. बीसीसीआई के नियम का पालन किया जा रहा है.
सैम्स 3 अप्रैल को जब चेन्नई के होटल में चेक-इन किए तब उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव थी. लेकिन 7 अप्रैल को उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वह आइसोलेशन में हैं.
डेनियल सैम्स को आरसीबी ने आईपीएल-14 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा था. सैम्स ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. पिछले आईपीएल में सैम्स ने 3 मैच खेले थे.