सक्ती

सक्ती मे IT का छापा: आयकर विभाग की कार्यवाही पर उठ रहा बड़ा सवाल…जानिए वजह

सक्ती। जिले मे बुधवार दोपहर 1 बजे से चल रही कार्यवाही राहुल अग्रवाल के यहां आज खत्म हो गई है। कई जगहों पर अभी भी आईटी के अधिकारी जानकारी खंगाल रहे है। हालांकि, 3 दिन चली आईटी की कार्यवाही मे अधिकारियों को क्या कुछ मिला इसकी जानकारी अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को नही दी।

गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे दर्जन भर गाड़ियों मे पहुंची आयकर विभाग की टीम ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 6 लोगों के यहां छापेमारी की कार्यवाही शुरू की थी। आयकर विभाग की टीम ने सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता आनंद अग्रवाल, अनुराग कपड़ा दुकान के संचालक कमलेश अग्रवाल, स्टांप वेंडर और जमीन कारोबारी जगदीश बंसल, प्रियंका मोबाइल दुकान के संचालक राहुल अग्रवाल और सत्यविद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल के यहां एक साथ छापा मारा था। बाद में लिंक मिलने पर महामाया मंदिर के पास स्थित महामाया साड़ी मे टीम ने दबिश दी और दस्तावेज खंगाले।

वही राहुल अग्रवाल के यहां कार्यवाही खत्म होने के बाद आईटी के अधिकारी राहुल अग्रवाल से गले मिलते नजर आए। छापा मारने गए अधिकारियों का यूं गले मिलना एवं सक्ती के बुधवारी बाजार स्थित कपड़ा व्यापारी का छापेमारी के दौरान राहुल अग्रवाल के यहां लगातार आना जाना लोगो के मन में आयकर विभाग की कार्यवाही को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। जबकि नियम यह कहता है कि आयकर विभाग की कार्यवाही के दौरान बाहरी किसी भी आदमी का छापे के स्थान पर मौजूद रहना या आना जाना पूर्णत: प्रतिबंध रहता है। लेकिन इसके बाद भी कपड़ा व्यापारी का राहुल के आना जाना अनेक प्रकार से संदेशों को जन्म देता है।

इस संबंध मे SNN24 ने आयकर विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए।

सक्ती मे आईटी द्वारा की गई कार्यवाही शीघ्र ही आपको SNN24 मे मिलेगी।

Related Articles