
जगरानी देवी महाविद्यालय बाराद्वार को डी फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए मिली मान्यता…12वी मे उत्तीर्ण छात्र छात्राएं डी फार्मेसी में सीधा प्रवेश ले सकते है
सक्ती जिले के बाराद्वार मे स्थित जगरानी देवी महाविद्यालय को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई छत्तीसगढ़ से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डी फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए संबद्धता प्रदान की गई है, जिसके लिए महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया हैं।

फार्मेसी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले एवं अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है, कि बाराद्वार सहित आसपास के छात्रों को फार्मेसी एवं चिकित्सा की पढ़ाई हेतु अब कही दूरस्थ जाना नही पड़ेगा, उन्हें अब बाराद्वार शहर के जगरानी देवी महाविद्यालय में ही इसकी सुविधा मिल पाएगी।
जगरानी देवी महाविद्यालय के व्यवस्थापक शशिभूषण द्विवेदी ने बताया कि हमारे संस्थान को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से पूर्व में ही मान्यता मिल गई है, जिसमें जीव विज्ञान और गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं डी फार्मेसी में सीधा प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्र की कोई सीमा बंधन नहीं है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए तकनीकी शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के द्वारा 26 अगस्त से द्वितीय चरण के काउंसलिंग में दो वर्षीय डी फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संस्था को शामिल किया गया है, जिसमें इस वर्ष जगरानी देवी महाविद्यालय में बी फार्मेसी पाठ्यक्रम में 60 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है।