जैजैपुर

जैजैपुर जनपद सीईओ के नापसंद पंचायत सचिव मुख्यालय में लाइन अटैच: सचिव रहते हुए भी एक ही सचिव को दिया तीन बड़े ग्राम पंचायतों का प्रभार…ग्रामीण बोले- नही हो रहा काम

जांजगीर-चांपा। जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत में लाइन अटैच होने वाले ग्राम पंचायत के सचिवों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब ग्राम पंचायतों में सचिव नहीं होने से काम प्रभावित होने लगा है। जिन ग्राम पंचायतों के सचिवों को किसी न किसी कारणवश अटैच किया गया है, वहां अब उनके स्थान पर दूसरे ग्राम पंचायतों के सचिव को उस पंचायत मे प्रभारी बनाकर कार्य कराया जा रहा है। आलम यह है कि एक सचिव के पास तीन ग्राम पंचायत है। एक से अधिक ग्राम मिलने के कारण पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे है।

गौरतलब है की जनपद पंचायत जैजैपुर में कुल 78 ग्राम पंचायत हैं, लेकिन इनमें से आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सचिवों को किसी न किसी कारणवश मुख्यालय अटैच किया गया है। इन सचिवों को अटैच अवधि के दौरान इनका मुख्यालय जनपद पंचायत को बनाया गया है।
अब यह सचिव मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों के सचिव को लाइन अटैच किया गया है, वहां पर पास के ही अन्यत्र किसी ग्राम पंचायत के सचिव को प्रभार दिया जाना होता है। लेकिन जनपद सीईओ द्वारा अपने चहेते सचिवों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अब एक साथ तीन-तीन ग्राम पंचायत संभालने में इन सचिवों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों को भी पंचायत के कार्य शुलभ नहीं हो पा रहे हैं। आलम तो यह है कि एक पंचायत का सचिव ऐसा है जो कि एक साथ तीन ग्राम पंचायत भी संभाल रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से ग्राम पंचायत के सचिव कार्य कर रहे होंगे। ग्राम पंचायतों के सचिवों को जनपद मुख्यालय में अटैच करने से जहां ग्राम पंचायत में प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं कई ग्राम पंचायतों के सचिव ऐसे हैं जो करीब दो साल से लाइन अटैच है। कई पंचायत सचिव ऐसे हैं जो एक साल और छह माह से चार माह तक जनपद मुख्यालय में अटैच है।

ये सचिव अभी अटैच है मुख्यालय में

जनपद पंचायत मुख्यालय में अटैच होने वाले पंचायत सचिवों में ग्राम पंचायत ठठारी भी शामिल है। वे ग्राम पंचायत मे रहते अटैच हुए हैं। वे करीब एक या दो माह से लाइन अटैच है। इसके अलावा अनेको ग्राम पंचायत के सचिव कई महीनों से जनपद पंचायत मे लाइन अटैच है।

शिकायत के आधार पर कईयों को अटैच का बहाना

जानकारी के मुताबिक, जनपद मुख्यालय में कई ग्राम पंचायत के सचिवों को शिकायत के आधार पर लाइन अटैच किया गया है। तो वहीं कई पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा लिखित में दिए जाने के बाद अटैच किया गया है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इन अटैच होने वाले ग्राम पंचायत के सचिव मुख्यालय में ही सेवा दे रहे हैं।

जिन ग्राम पंचायतों में प्रभारी सचिव हैं उन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि पूर्णकालिक सचिव के नहीं रहने से कामकाज तेजी से नहीं हो रहा हैं। वहीं जिन सचिवों को लाइन अटैच किया गया है उनके खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी की जाए और उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिन सचिवों को बिना किसी कारण के लाइन अटैच किया गया है उनको उनके पंचायतों में भेजा जाए। जिससे कि पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत मे सेवाएं दे सके।

इन ग्राम पंचायतों का जिम्मा प्राभारी सचिव के हवाले

जनपद पंचायत जैजैपुर के अनेको ग्राम पंचायतों में पूर्णकालिक पंचायत सचिव नही है। इनमे ठठारी, अकलसरा सहित अनेको ग्राम पंचायत शामिल है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR
Back to top button