विदेश

जैश-उल-हिंद ने जारी किया आधिकारिक बैनर…कहा-‘हमारी लड़ाई मुकेश अंबानी से नहीं’…जानिए पूरा मामला

SNN24 NEWS DESK: आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने से इनकार किया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि

इसे भी पढ़े: PM नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के AIIMS में लगवाया कोरोना का टीका

जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अब उसने इससे इनकार किया है.

इसे भी पढ़े: स्कूल के खिलाफ याचिका: बकाया फीस न देने पर पैरेंट्स को भेजा था नोटिस…बच्चे को स्कूल से निकालने की दी थी धमकी…मामला पहुंचा हाईकोर्ट

असल में, मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर जैश उल हिंद के एक बैनर को साझा किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अंबानी को कभी कोई धमकी नहीं दी और मीडिया में प्रसारित पत्र फर्जी है. जैश उल हिंद का बैनर माने जाने वाले इस बैनर में दावा किया गया है कि वे कभी भी कुफ्र से पैसा नहीं लेते हैं और भारतीय उद्योगपतियों के साथ कभी कोई लड़ाई नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़े: व्यवस्था में बदलाव: कृषि व इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए इस बार होगा एंट्रेंस एग्जाम…अप्रैल से शुरु हो सकती है प्रक्रिया

रविवार सुबह से मीडिया में एक बैनर चल रहा था जिसमें दावा किया गया था कि यह बैनर जैश उल हिंद का है जिसने मुकेश अंबानी को धमकी दी है. अब मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर जैश उल हिंद का एक आधिकारिक बैनर साझा किया है. बैनर की हेडिंग में लिखा है, ‘जैश उल हिंद से अंबानी को कोई खतरा नहीं.’

इसे भी पढ़े: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज: छत्तीसगढ़ के 100 अस्पतालों में आज से बुजुर्गों को लगेगा टीका…प्राइवेट हॉस्पिटल में देनें होंगे 250 रु.

इस पत्र की प्रति आजतक और इंडिया टुडे ग्रुप के पास जिसमें कहा गया है, ‘आज सुबह हमने देखा कि भारतीय मीडिया में खबर चल रही है कि हम “जैश उल हिंद” ने भारतीय व्यवसायी मुकेश अंबानी के घर के बाहर हुई घटना की जिम्मेदारी ली है. हमें जैश उल हिंद के नाम से एक टेलीग्राम अकाउंट के बारे में भी पता चला है जिसमें उसी घटना का हवाला देते हुए एक बैनर जारी किया गया है. इस पोस्टर के द्वारा हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि “जैश उल हिंद” का घटना से कोई संबंध नहीं है. मुकेश अंबानी बंगला के बाहर हुई घटना, कथित टेलीग्राम अकाउंट और पोस्टर का जैश उल हिंद से कोई संबंध नहीं है, हम फर्जी पोस्टर बनाने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियों की निंदा करते हैं.’

इसे भी पढ़े: Cowin 2.0 App: कोविन ऐप का नया वर्जन होगा लांच…ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

चिट्ठी में आगे लिखा है, ‘जैश उल हिंद कभी भी कुफ्रों से फिरौती नहीं लेता है और भारतीय व्यापार जगत के टाइकूनों के साथ कोई लड़ाई नहीं है. हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ है. इस पत्र के जरिए मुसलमानों को बरगलाने की कोशिश की गई है. इसमें लिखा गया है कि हम हिंदुस्तान के निर्दोष मुसलमानों के खिलाफ नरेंद्र मोदी के कुकृत्यों से लड़ रहे हैं. हम शरीयत के लिए लड़ रहे हैं न कि पैसे के लिए, हम धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के खिलाफ लड़ रहे हैं, अम्बानी से नहीं.’

इसे भी पढ़े: आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का 21वां बजट: पहली बार 5 हजार करोड़ का चाइल्ड बजट…हर पंचायत में राशन दुकानें…100 अंग्रेजी स्कूल…गांवों में नई सड़कों की मिलेगी सौगात

इस बीच मुंबई पुलिस की दस टीमें और एनआईए की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस अभी भी मुलुंड टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, जहां इनोवा कार को आखिरी बार महाराष्ट सीमा पर देखा गया था.

इसे भी पढ़े: Bilasa Airport Bilaspur: देश के हवाई नक्शे पर आज से बिलासपुर भी

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *