जांजगीर चांपा। ग्रामीण के सुने घर से अज्ञात चोर ने सोने, चांदी के जेवर व नगद सहित लगभग 90 हजार का सामान पार कर दिया। वारदात के बाद पुलिस ने चोर की पतासाजी में जुटी है।
चांपा थाना क्षेत्र में चोरी जैसे अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता के चलते चोर बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस पेट्रोलिंग के नाम पर औपचारिकता निभाने में जुटी है, हालांकि वारदात के बाद पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्घ करने की औपचारिकता तो पूरी करती है, मगर अब तक चोरी के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र के लोगों को अपने जान माल की चिंता सताने लगी है। जानकारी के अनुसार एक बार फिर चांपा थाना अंतर्गत उच्चभिठ्ठी निवासी एक ग्रामीण के सूने घर में दिनदहाड़े धावा बोलकर हजारों रूपए का सामान पार कर दिया। पुलिस के अनुसार चांपा थाना अंतर्गत उच्चभिठ्ठी निवासी संतोष कुमार साहू 7 अप्रैल की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बिलासपुर चला गया। इसी दौरान दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे की आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर व नगद सहित हजारों रूपए का सामान पार कर दिया। संतोष देर रात अपनी पत्नी व बच्चों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौटा। इस दौरान उसके गेट में लगा ताला टूटा मिला। ऐसे में वह घर के अंदर प्रवेश किया। इस दौरान उसके घर के अंदर कमरे में रखा सामान बिखरा मिला। उसने कमरे में रखी आलमारी की जांच की। जांच के दौरान आलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवर, 3 हजार नगद सहित लगभग 90 हजार का सामान गायब था। ऐसे में उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी और थाना पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।