भारत

काला हिरण केस: जोधपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट से सलमान खान को मिली बड़ी राहत…जानिये पूरा मामला

SNN24 NEWS DESK:- जोधपुर की सेशन्स कोर्ट ने सलमान खान को बड़ी राहत दे दी है. उनके खिलाफ हथियार के लाइसेंस का गलत हलफनामा देने के मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया है.

https://twitter.com/ANI/status/1359814500858220545?s=20

सलमान इस सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे

दरअसल मंगलवार को हुई सुनवाई में सलमान के वकील ने कोर्ट से विनती करते हुए कहा कि एक्टर ने 8 अगस्त 2003 को जो गलती से एफिडेविट दिया था उसके लिए उन्हें माफ कर दिया जाए. कोर्ट ने इस मामले में आज अपना फैसला सुनाया. फैसले के दौरान सलमान खान वर्चुअल रूप से मौजूद रहे. वैसे इस मामले में आईपीसी की धारा 193 के तहत 7 साल की सजा का प्रावधान है

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में शराब के आदी पुलिसकर्मियों की लिस्ट बना रहा पुलिस विभाग…जानिए वजह

सलमान खान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव की सीमा में 2 काले हिरणों के शिकार के मामले में अरेस्ट किया गया था. उस समय कोर्ट ने उनसे हथियारों को लाइसेंस मांगा था. इस पर सलमान खान ने एफिडेविट देकर कहा था कि लाइसेंस खो गया है. इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत की थी.

लाइसेंस गुम नहीं हुआ, कोर्ट को गुमराह किया

कोर्ट को बाद में यह पता चला कि सलमान खान का लाइसेंस गुम नहीं हुआ बल्कि सलमान ने लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए दिया है. जिसकी वजह से कोर्ट ने सलमान को फटकार लगाई. पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कोर्ट से मांग की थी कि सलमान पर कोर्ट को गुमराह करने का केस चलाया जाए.

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट को दलील दी कि सलमान ने जानबूझ कर झूठ नहीं कहा. व्यस्तता के कारण वे यह बात भूल गए थे कि उनके हथियार का लाइसेंस गुम नहीं हुआ है. उन्होंने एक अन्य केस का हवाला देते हुए कहा कि अगर आरोपी सलमान ने इस झूठे एफिडेविट से किसी तरह का फायदा नहीं उठाया है, या भविष्य में इसका फायदा नहीं उठाएंगे तो उन्हें इस केस से बरी कर दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़े: LAC पर भारत-चीन के बीच हुआ समझौता…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पैंगोंग लेक से पीछे हटेंगी सेनाएं

काला हिरण शिकार प्रकरण में ट्रायल कोर्ट ने पांच अप्रैल, 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में सह आरोपित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेंद्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. सलमान खान को उस समय गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजा गया था. जिसके बाद एक्टर अब बेल पर बाहर हैं. वहीं सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में दुनिया भर में हो रहे किसान अंदोलन पर भी अपना पहला बयान दिया है. एक्टर के इस बयान के बाद से वो देशभर में चर्चा का विषय बन गए हैं. सलमान खान से मीडिया ने पूछा, “देश में किसान अंदोलन के वजह से तनाव का माहौल चल रहा है. देश-विदेश के कई बड़ी हस्तियों ने इसपर अपनी अपनी प्रातक्रिया दी है. इसपर आपका क्या कहना है. “सलमान खान ने इस सवाल को जितने गौर से सुना उससे ज्यादा तेजी से उन्होंने इसे इगनोर करने की भी कोशिश की. सलमान खान ने कहा “इस विषय पर मैं जवाब बहुत जल्द दूंगा, लेकिन किसी के साथ गलत नहीं होना चाहिए “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *