
सक्ती के महामाया मंदिर से धूमधाम से निकली कावड़ यात्रा
सावन का चौथा सोमवार है। पिछले तीन सोमवार की तरह इस बार भी सुल्तानगंज (बैजनाथ धाम) से पूनम अग्रवाल खरसिया एवं सुधांशु खेतान सक्ति के द्वारा पवित्र जल लाया गया था। जिसे मौली एवं रोली ने इस जल को काँवड़ मे भर कर कंधे मे उठा कर महामाया मंदिर सक्ति से नग्गे पाँव मस्जिद हटरी मार्ग से चलकर मौली फिश पहुँच कर मौलीईश्वर महादेव का अभिषेक किया है।

इस संगीतमय काँवड़ यात्रा मे मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सक्ती की सभी महिलाएं सदस्य शामिल हुई। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव, हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल, कोंडके मौर्य, गोपाल गौतम, संतोष देवांगन, सोनू देवांगन, प्रमोद गोस्वामी, अरविंद देवांगन, वीरेन्द्र देवांगन, महेंद्र गबेल संध्या वैष्णव, वन्या वैष्णव, झरना तम्बोली, गोपी जायसवाल, सुशीला, नंदकिशोर, ममता, सुनीता, अमित, मनीषा, राजू, सेज़ल, ढोलू, अंशु तम्बोली के साथ गणमान्य नागरिक फकीर शर्मा, रज्जन वर्मा, नवल अग्रवाल आदि ने भी शामिल होकर जलाभिषेक पूजा आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।