बिलासपुर। रिंग रोड नंबर-दो नारायण स्टील संचालक ने पिकअप चलाक के खिलाफ अमानत में खयानत की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर पिकअप चलाक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार न्यू हाईटेक बसस्टैंड निवासी मुकेश कुमार पिता अर्जुन शर्मा (32) की रिग रोड नंबर दो में नारायण स्टील नाम से दुकान है। मुकेश के यहां मिनीमाता नगर तालापारा निवासी वेदप्रकाश उर्फ गोलू पिता दशरथ सिंह पिकअप चालक का काम करता है।
सात अप्रैल को मुकेश ने वेदप्रकाश को एसएस स्टील का सामान व बिल एक लाख 60 हजार 515 रुपये देकर बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा भेजा था। वेदप्रकाश ने ग्राहक राम प्रसाद बरेठ से एक लाख 60 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया। दुकानदार मुकेश शर्मा जब पतासाजी किया तो वेदप्रकाश का मोबाइल बंद मिला। उसके घर जाकर पत्नी से जानकारी ली तो पता चला कि वह गायब हो गया है।
मामले में सिविल लाइन पुलिस मामले में अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। रविवार को सूचना मिली कि आरोपित ड्राइवर वेदप्रकाश मिनीमाता नगर सांई मंदिर के आसपास है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित के पास से नकद 80 हजार रुपये और 25 हजार का मोबाइल जब्त किया गया है।
गाड़ी खड़ी कर हो गया था फरार
ड्राइवर वेदप्रकाश को बार-बार फोन लगाने के बाद भी जब वह मोबाइल नहीं उठाया तो दुकानदार आरोपित के घर पहुंचा। इस दौरान उसकी पत्नी शीलत घर पर थी। उन्होंने बताया कि पिकअप को श्रीराम टावर के पास खड़ी किया है। मौके पर जाकर देखा तो गाड़ी खड़ी हुई थी। इसके बाद दुकानदार ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी।