बॉलीवुड

जानिए क्यों हिट हुई ब्रह्मास्त्र: बेहतरीन VFX खींच लाए जनता को थिएटर…रणबीर-आलिया की जोड़ी भी सक्सेस की बड़ी वजह

फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के पहले ही दिन से कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 125 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस फिल्म ने अब तक ग्लोबली 261 करोड़ की कमाई की है। इस रिकॉर्ड से ब्रह्मास्त्र पिछले 6 साल में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, फिल्म कुछ दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।

वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 85 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। कोरोना काल के बाद ये एक ऐसी फिल्म है जिसने 2 दिन की कमाई में इतना बड़ा कलेक्शन किया है। कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा भी रिलीज हुई थी पर वो फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही।

आइए जानते हैं, ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार ये फिल्म इतना शानदार परफॉरमेंस कैसे कर रही है-

410 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 140 करोड़ रुपए VFX पर खर्च किए गए हैं। फिल्म में VFX के 4500 VFX शॉट्स लगे हैं, जो हिंदी सिनेमा के हिस्ट्री में इससे पहले और इतने बड़े पैमाने पर कभी देखने को नहीं मिला। यही कारण है कि ये फिल्म यूथ को बहुत पसंद आ रही है और वो इसे बड़े तादाद में देखने जा रहे हैं।

माउथ पब्लिसिटी से भी फिल्म के कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ा है- कोमल नाहटा

कोरोना महामारी के बाद दर्शक एक बड़े बजट की फिल्म के इंतजार में थे। शुरुआत से इस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी की जा रही थी, इसलिए इतने बड़े बजट में बनी इस फिल्म को दर्शक देखना चाहते थे। पर माउथ पब्लिसिटी के साथ ही अच्छा कंटेंट भी होना बेहद जरूरी है। अगर कंटेंट खराब होगा, तो माउथ पब्लिसिटी भी खराब होगी।

फिल्म रिलीज के बाद इस फिल्म के बड़े कलेक्शन में माउथ पब्लिसिटी का सबसे बड़ा योगदान है। अगर फिल्म रिलीज के बाद फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अच्छी हो रही है, तो क्रिटिक के रिव्यू में मायने नहीं करते हैं।

सुपर हिट गानों के कारण भी ब्रह्मास्त्र कर रही हैं शानदार कमाई- कोमल नाहटा

फिल्म के टाइटल सॉन्ग केसरिया को लोगों ने बहुत पसंद किया। गाने रिलीज होने के बाद ही इसे लाखों व्यूज मिल गए और अब फिल्म रिलीज होने तक ये गाना फिल्म का एंथम सॉन्ग बन गया है। इसके अलावा देवा-देवा गाने को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। इतने शानदार गानों के कलेक्शन के कारण भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थे।

बड़े स्टारकास्ट की वजह से भी इस फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है- कोमल नाहटा

बड़े स्टारकास्ट के होने से भी ये फिल्म इतना अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है। इस फिल्म में रणबीर-आलिया समेत अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और शाहरुख खान जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इससे पहले भी जिस फिल्म में बड़े स्टारकास्ट नजर आए हैं वो फिल्में भी शानदार कमाई की हैं।

फिल्म में पहली बार आलिया- रणबीर एक साथ नजर आए हैं, इस कारण भी लोग उन्हें देखने जा रहे हैं- तरण आदर्श

रणबीर-आलिया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ये पहली ऐसी फिल्म है जिसमें पहली बार रणबीर-आलिया के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यही वजह की लोग उनकी इस फिल्म को देखना चाहते हैं कि फिल्मी पर्दे पर दोनों एक साथ कैसे नजर आ रहे हैं। इनकी शादी से ही इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था, यह भी एक कारण है कि बड़े तादाद में ऑडियंस इस फिल्म को देखने जा रही है।

आने वाली फिल्मों पर भी ब्रह्मास्त्र की अच्छे परफॉर्मेंस के कारण पॉजिटिव असर पड़ेगा- कोमल नाहटा

अपकमिंग फिल्मों के कलेक्शन पर इस फिल्म के अच्छे परफॉर्मेंस का मेजर असर पड़ेगा। 30 सितंबर को विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर भी बहुत शानदार है। ब्रह्मास्त्र ने इतनी शानदार कमाई कर रही है, तो इस वजह से भी अपकमिंग फिल्मों को लेकर लोगों के बीच कॉन्फिडेंस आ गया और एक मोमेंटम में भी चेंज हो गया है। यही वजह है कि आने वाली फिल्मों को दर्शक देखने जरूर जाएंगे और विक्रम वेधा भी शानदार ओपनिंग करेगी।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button