रायपुर

रायपुर में कार्यक्रम के दौरान शादी हॉल में लाखों की चोरी…2 अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम…CCTV कैमरे मे कैद हुई तस्वीर

राजधानी रायपुर में शातिर चोरों और बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बीती रात छेरीसेरी स्थित विस्लिंग वुड शादी हॉल में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। शादी के दौरान आधी रात को 2 अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिनकी तस्वीर शादी हॉल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

इसे भी पढ़े: अनोखी शादी: 229 जोड़ों ने लिए अग्नि के सात फेरे…3 ने जीसस को साक्षी मान बदली अंगूठी…एक ने कहा- कुबूल है

बताया जा रहा है कि धमतरी निवासी कारोबारी के लड़के की शादी के एक दिन पहले संबलपुर ओडिशा से लड़की पक्ष के लोग आकर ठहरे हुए थे। मैरिज हॉल के लॉन में संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान जब कुछ लोग कमरे में गए तब चोरी का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि कमरा नंबर 808 और 809 की पीछे तरफ से चोरों ने खिड़की का कांच तोडकर अंदर घुसे है और वहां रखे करीब 50-60 हजार नगदी समेत 5 आईफोन समेत एक टैब लेकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़े: एक हफ्ते में 45 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर: गैस सिलेंडर के दाम फिर 25 रु बढ़े…शहर में 860 में मिल रहा…दो माह में 150 तक वृद्धि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *