
छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन…स्ट्रीट वेंडर कर सकेंगे फल, सब्जी और राशन की बिक्री
रायपुर। राजधानी रायपुर के बाद रायगढ़ जिले में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, इस दौरान गली और कॉलोनियों में स्ट्रीट वेंडरों को ठेले पर फल, सब्जी, राशन की बिक्री करने की अनुमति दी गई है, और यह छूट एक सीमित समय के लिए लिए होगी, सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन्हे इन चीजों की बिक्री की अनुमति होगी। जिला कलेक्टर भीम सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं।
वहीं इसके पहले राजधानी रायपुर में 26 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया, बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है, यहां भी कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन में छूट दी जाएगी, जिसमें स्ट्रीट वेंडर सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ठेले में राशन, फल और सब्जियां बेच सकेंगे।
वहीं कोरबा में भी आज 27 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है, यहां भी डोर टू डोर सब्जी और फल बेचने की अनुमति होगी, यहां पर फल और सब्जी बेचने के लिए सुबह 7 से 11 तक अनुमति दी गई है, वहीं बैंक कर्मियों के लिए बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे खुलेंगे।
इनके अलावा जशपुर जिले में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है, यहां भी डोर टू डोर सब्जी और फल बेचने की अनुमति होगी।