
सक्ती के किराना व्यापारी से लूटपाट: उधारी का पैसा लेकर घर वापस आ रहा था…बाइक सवार तीन लोगों ने वारदात को दिया अंजाम…जांच मे जुटी पुलिस
सक्ती जिले मे किराना थोक व्यापारी से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। किराना व्यापारी पैसा वसूल कर वापस घर लौट रहा था। उसी बीच रास्ते मे बाइक सवार तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामलस सक्ती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सक्ती के वार्ड नं 14 निवासी भारत अठवानी किराना थोक व्यापारी है। सोमवार को व्यापारी दुकान के उधारी का पैसा लेने निकला था। पैसा वसूल कर बाइक मे जैजैपुर, मालखरौदा होते हुए वापस अपने घर आ रहा था। उसके साथ उसके दुकान के बगल मे रहने वाला एक युवक भी था। वापस आते समय दर्राभांठा पुल के पास तीन बाइक सवार युवक वहां पर पहुंचे और व्यापारी से बैग को छीन कर भाग गए।

जिसके बाद किराना व्यापारी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। किराना व्यापारी की सूचना पर पुलिस तत्काल एक्शन मे आई। पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों मे नाकाबंदी के लिए अलर्ट जारी किया। पुलिस रात भर घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज की तलाश करती रही लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। किराना व्यापारी से कितने रुपए की लूट हुई है यह अभी स्पष्ट नही हुआ है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि सोमवार को किराना व्यापारी से लूटपाट होने की जानकारी मिली है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस रात भर घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी। मामले की जांच की जा रही है।