जांजगीर चांपा

सक्ती के समीप ग्राम जेठा मे बड़ा हादसा: ट्रक और बोलेरो मे हुई जबरदस्त भिडंत…3 की मौत,2 की हालत गंभीर…आरोपी ट्रक ड्राईवर गिरफ्तार

जांजगीर चांपा: दिनांक 28 फरवरी 2020 को थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम जेठा नेशनल हाईवे पर ट्रक क्रमांक CG 13 LA 5469 के ड्राइवर सुंदर सिंह पिता मानसिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम गमजू थाना तखतपुर जिला बिलासपुर द्वारा शराब पीकर तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बोलेरो क्रमांक BR 01 PJ 3168 को एक्सीडेंट कर दिया. जिससे बोलेरो में बैठे ड्राइवर

1.बिंदेश्वर राम विश्वकर्मा पिता सुखदेव राम विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष जशपुर

2. यलोरी सत्यनारायण राव पिता वाई एम राव 52 वर्ष ग्राम अलवर हैदराबाद घायल हो गए तथा

1. लोकनाथन ससनापुरी उम्र 58 वर्ष आंध्रप्रदेश

2. BP Singh Sasaram Bihar

3. विक्रम इंद्रजीत राय बिहार की मृत्यु हो गई है

आरोपी ट्रक ड्राईवर

तीनों मृतक नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी ब्लूम कंसलटेंट के इंजीनियर हैं जो जशपुर से बिलासपुर अपने अधिकारी की शादी में जा रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *