सक्ती

सक्ती पुलिस विभाग मे बड़ा फेरबदल: 6 निरीक्षक सहित 3 उप निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर…सक्ती थाना प्रभारी बनाए गए गगन वाजपेयी…पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश

सक्ती जिले के पुलिस विभाग मे बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने 6 निरीक्षक सहित 3 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक प्रवीण राजपूत को सक्ती थाना प्रभारी से रक्षित निरीक्षक (कार्य सम्पादन हेतु जिविशा) बनाया गया है। निरीक्षक गगन वाजपेयी को रक्षित केंद्र से सक्ती थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक भारद्वाज सिंह को रक्षित केंद्र से चंद्रपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक कमल किशोर महतो को डभरा थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है। निरीक्षक नरेंद्र यादव को रक्षित केंद्र से डभरा थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे को रक्षित केंद्र से नगरदा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सीपी कंवर को नगरदा थाना प्रभारी से मालखरौदा थाना प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक वाय.एन शर्मा को चंद्रपुर थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र (कार्य सम्पादन हेतु पुलिस कार्यालय), उप निरीक्षक ललित चंद्रा को मालखरौदा थाना से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

Related Articles