
रायपुर
रायपुर में मिला नर कंकाल, दोनों हाथ-पैर गायब
रायपुर। राजधानी रायपुर के नूतन राइस मिल परिसर में नर कंकाल से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दे कि समता कालोनी के रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि नर कंकाल के दोनों हाथ पैर गायब है।
फिलहाल पंचनामा तैयार कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कंकाल से मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती। परंतु जानकारी के मुताबिक यह कंकाल किसी 60-65 साल की उम्र के बुजुर्ग का लग रहा है, जो तकरीबन 15 दिन पुराना है। रहवासियों ने बताया कि शव को आवारा कुत्ते नोच खाये है। बदबू आने पर पार्षद को इसकी सूचना दी गई थी। इसके बाद पार्षद ने आज़ाद चौक थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।