जांजगीर चांपा: अशोक कुमार यादव पिता स्व.मंगल राम यादव निवासी पाकेला थाना छिंदगढ़ जिला सुकमा ने जांजगीर थाने मे आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है कि जांजगीर निवासी हलीम खान श्रम विभाग मे चपरासी के पद पर नौकरी लगाए जाने के नाम से धोखाधड़ी करने एवं पैसे वापस मांगने पर हत्या करवा देने की धमकी देने लगा.
प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर जांजगीर थाने मे अपराध क्रमांक 113/21 धारा 420,506,भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
इसे भी पढ़े: केंद्र ने निजी अस्पतालों के लिए तय की कोरोना वैक्सीन की दरें…सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगा टीका
नौकरी लगाने एवं जान से मारने की धमकी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन मे आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया.
इसे भी पढ़े: श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग…सभी यात्री सुरक्षित
विवेचना के दौरान मुखबिर से पता चला कि हलीम खान को जांजगीर मे घूमते हुए देखा गया हैं, जिस पर हमराह स्टाफ ने जाकर आरोपी को पकड़ थाना लेकर आए पूछताछ करने पर प्रार्थी से नौकरी लगाने के नाम 2 लाख रुपए लेना स्वीकार किया एवं धोखाधड़ी कर लिए गए 1 लाख रुपए अपने दुकान से बरामद कराकर शेष को खर्च हो जाना बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखेश केवट, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक , आरक्षक सोमेश शर्मा , गिरीश कश्यप , सुनील साहू का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़े: दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका ने भारत से लिया 15 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज…चीन और जापान भी कर्जदाता