जांजगीर चांपा। प्रार्थीया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अन्नपूर्णा राईस मिल बाराद्वार में मजदूरी का काम करती है । ग्राम लहंगा निवासी गनपत उर्फ पिंटू यादव अन्नपूर्णा राइस मिल में ट्रक चलाता है जिससे उसकी अगस्त 2020 में जान पहचान हुई थी ।
गनपत उर्फ पिंटू यादव प्रार्थिया को शादी करूंगा कहकर आश्वासन देकर दिनांक 20.11.2020 दिन शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे उसे अपनी मोटर सायकल HF डिलक्स मे बैठाकर बाराद्वार बडे नहर बाराद्वार बस्ती जाने वाले रास्ते पर रीवा पेड़ के पास ले गया और उसे शादी करूंगा कहकर बड़ी बड़ी बाते बोलकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला प्रार्थिया के मना करने पर उसके मुंह को अपने हाथ से दबा दिया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया तथा दिनांक 01.01.21 को समय रात करीबन 11.30 बजे भी ग्राम जेठा मे उसके रिश्तेदार के घर जबरन बलात्कार किया है ।
गनपत यादव के द्वारा दिनांक 20.11.2020 से दिनांक 01.01.2021 के मध्य कई बार जबरन प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया है ।
प्रार्थीय की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था । जिसमें आज दिनांक 28.01.2021 को आरोपी गनपत यादव उर्फ पिंटू पिता भुवनेश्वर उम्र 25 वर्ष निवासी लहंगा थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।