मस्तूरी। जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में परियोजना अधिकारी श्री रिमन सिंह ठाकुर के अध्यक्षता में सुराजी गांव योजना एवं गोधन न्याय योजना के संबंध में बैठक लिया गया । उक्त बैठक में गौठान के संबंध में जानकारी दी गयी कि गौठान अध्यक्ष / सरपंच / सचिव के दायित्वों की जानकारी दिया गया साथ ही गौठान को स्वालंबी बनाने ग्रामीणजना को प्रोत्साहित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया । गौठान को स्वालंबी बनाने हेतु सब्जी उत्पादन , धर्मी खाद उत्पादन , वर्म उत्पादन , कुक्कुट पालन , मुर्गी पालन , मत्यस्य पालन , मशरुम एवं खाद विक्रय तथा ग्रामवासियों को स्व रोजगार प्रदाय किये जाने हेतु मार्ग दर्शन दिया गया । श्री रिमन सिंह ने गौठान को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केन्द्र बिन्दु के रुप में विकसित करने के लिए प्रेरित किया । श्री शशाक शिन्दे द्वारा उत्पादित वर्मी खाद को किसानो को प्रोत्साहित कर खाद विक्रय करने एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया । बैठक में उपस्थित गौठान अध्यक्ष / सरपंच / सचिव से उपरोक्त संबंध में आवश्यक सुक्षाव भी लिया गया ।
उक्त बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर . उपसंचालक कृषि , मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सिंह सहायक परियोजना अधिकारी , श्री एमके यादय उद्यान अधीक्षक , वरिष्ट कृषि विकास विस्तार अधिकारी , पशु चिकित्सा अधिकारी , महिला स्व सहायता समूह के सदस्य , ए.डी.ओ. एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहें ।