रायपुर

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए मेरिट सूची जारी: टॉपर किंजल का नीट स्कोर 685 नंबर…आज जारी होगी आवंटन लिस्ट…10 के पहले तक ले सकेंगे एडमिशन

रायपुर। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने आखिरकार एमबीबीएस में एडमिशन के लिए गुरुवार को मेरिट सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची में 3470 छात्रों के नाम है। टॉप 10 में केवल दो छात्राएं हैं। टॉपर किंजल सोलंकी को नीट यूजी के 720 में 685 अंक मिले हैं। वहीं मेरिट सूची में सबसे नीचे वाले छात्र को 90 नंबर मिले हैं। मेरिट लिस्ट के बाद आवंटन सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। छात्रों को 10 नवंबर के पहले तक संबंधित मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। प्रदेश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग चल रही है।

9 सरकारी व 3 निजी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1570 व बीडीएस की 600 सीटें हैं। 50 फीसदी आरक्षण के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा। टॉप 10 में 3 छात्रों का स्कोर एकसमान है। एडमिशन के लिए यूआर में 50 परसेंटाइल, एसटी, एससी व ओबीसी के लिए 40 परसेंटाइल अनिवार्य है।

काउंसिलिंग में छात्रों की पहली च्वाइस पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज है। सबसे पहले इसी कॉलेज की सीटें भरती हैं। इसके बाद सिम्स व बाकी सरकारी कॉलेजों का नंबर आता है। निजी कॉलेजों में सरकारी की तुलना में 12 से 13 गुना ज्यादा फीस होने की वजह से सबसे आखिर में प्राइवेट कॉलेजों की सीटें भरती हैं। पिछले 10 साल का ट्रेंड रहा है कि टॉप 10 में आने वाले छात्रों में आधे ही प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। बाकी एम्स या दूसरे बड़े संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। इसका फायदा प्रदेश के ही उन छात्रों को होता है, जो मेरिट सूची में टॉपरों के ठीक नीचे होते हैं।

उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें मिल जाती हैं। फीस विनियामक कमेटी ने निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस कोर्स के लिए कामचलाऊ यानी अंतरिम फीस तय की गई है। यह फीस रिवाइज होगी जो अब तक नहीं हो पाई है। इससे प्रवेश लेने वाले छात्रों की परेशानी भी बढ़ी है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button